टाटा टेक्नोलॉजीज की स्थापना 1988 में हुई थी । यह कंपनी टाटा मोटर्स की एक सहायक कंपनी है । इस कंपनी का मुख्या कार्यालय पुणे में तथा क्षेत्रीय कार्यालय अमेरिका के शहर डेट्रॉइट में है ।टाटा टेक्नोलॉजीज का मुख्य व्यवसाय एयरोस्पेस , ऑटोमोटिव , उद्योगिक मशीनरी के ग्राहकों को उच्च स्तर की सेवाएं देना तथा एक बेहतर अनुभव प्रदान करना है । आज के इस लेख टाटा टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस में इस कंपनी के शेयर तथा वित्तीय स्थिति के बारे में भी चर्चा करने बाले है ।
इस कंपनी में लगभग 11000 कर्मचारी कार्यरत हैं । क्योंकि यह टाटा की एक सहायक कंपनी है तो लोगों का विश्वास इस पर कायम है । टाटा टेक्नोलॉजीज एक Totally Debt Free कंपनी है । यह इस कंपनी का सकारात्मक पहलु है ।
आगे हम इस लेख में इस कंपनी की वित्तीय स्थिति यानि टाटा टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस पर भी बात करेंगे । आप लेख को अंत तक पढ़ना ताकि आपको इस कंपनी के विषय में पूरी जानकारी मिल जाये ।
दोस्तों अगर हम टाटा टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस की बात करें तो इस कंपनी के शेयर्स का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है । क्योंकि यह कंपनी टाटा ग्रुप की कंपनी है तो लोगों का भरोसा इस कंपनी पर है । यही भरोसा कंपनी के प्रदर्शन को बेहतर बनता है ।
यह भी पढ़ें —
Premier Energies IPO शेयर्स , GMP कर रहा बंपर मुनाफे का इशारा !
सितम्बर 16, 2024, दोपहर 1:50 P.M तक टाटा टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस 1098 . 40 रूपए था ।
नवंबर 16, 2023 को Open हुए इस IPO का Closing Date नवंबर 24, 2024 था । इन दो दिनों में कंपनी को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था । टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर्स को Bombay Stock exchange ( BSE ) और National Stock Exchange ( NSE ) दोनों Exchange पर Listed हैं ।
टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर्स का Issue Price ₹475–₹500 प्रति शेयर रखा गया था ।
न्यूनतम आर्डर संख्या 30 शेयर्स रखा गया था । कंपनी का Issue Size ₹3,042.51 करोड़ रूपए था । इसका अर्थ यह हुआ की कंपनी का टारगेट था की IPO के माध्यम से ₹3,042.51 करोड़ रूपए लोगों से निवेश करवाया जायेगा ।
क्या टाटा टेक्नोलॉजीज में निवेश फायदेमंद है ?
आगे हम टाटा टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस में इस कंपनी के शेयर्स का आने बाले समय में प्रदर्शन कैसा रहेगा , इस पर चर्चा करेंगे । जैसा की आप जानते हो की यह टाटा ग्रुप की ही कंपनी है तो लोगों का विश्वास और कंपनी का प्रदर्शन दोनों ही बेहतरीन रहने की संभावना है ।
फिर भी आने बाले समय में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहेगा । निश्चिचित तौर पर इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता । क्योंकि किसी भी कंपनी का प्रदर्शन सिर्फ उसके नाम से ही नहीं निर्धारित नहीं होता ।
कंपनी किस क्षेत्र की कंपनी है । उस क्षेत्र में कोई मंदी तो नहीं आई । कंपनी किसी विवाद में नहीं उलझी हुई । जैसे की किसी भर्ष्टाचार के मामले में , कंपनी के प्रवन्धक ग्रुप में कोई अनियिमतता अथवा कोई ऐसा विवाद जो कंपनी की ग्रोथ को प्रभावित करता हो ।
अगर कहीं ऐसा हो तो कंपनी के प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है । शेयर्स की कीमत घटने पर निवेशकों को हानि हो सकती है ।
आगे हम इस कंपनी के आने बाले कुछ वर्षों का कंपनी के टारगेट पर आंकड़ों के माध्यम से कुछ तथ्य रखेंगे । अगर सब कुछ सही रहा तो कंपनी इन आंकड़ों को छू सकती है ।
Tata Technologies Sahre Price target (2025, 2026, 2028, 2030, 2035)
Month And Year | Target ( in Rs. ) |
---|---|
March 2025 | 1601.22 |
March 2026 | 2318.97 |
March 2028 | 3121.77 |
March 2030 | 4061.25 |
March 2035 | 4997.28 |
टाटा टेक्नोलॉजीज की कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं–
आने बाले कुछ वर्षों के लिए कंपनी ने कुछ बहुत ही आकर्षक और महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई हैं । इससे कंपनी अपनी इंजीनियरिंग , डिजिटल और भी कई अन्य सुविधाओं को दुनिया में और भी अच्छे और मजबूत तरीके से उपलब्ध करवा पायेगी ।
टाटा टेक्नोलॉजीज की कुछ योजनाएं –
टाटा टेक्नोलॉजीज और BMW ने भारत में Automotive software और IT Development का एक संयुक्त उपकर्म लगाने का फैसला किया है । इस संयुक्त उपकर्म में BMW के लिए Software-Defined Vehicle (SDV) और IT के डिजिटल समाधान ( Digital Transformation ) शामिल होंगे ।
आने बाले वर्षों में कंपनी Non- Automotive sector में अपनी हिस्सेदारी 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत करने की योजना है । टाटा टेक्नोलॉजी Aerospace और Industrial Machinery को केंद्र अथवा लक्ष्य बनाकर काम कर रही है । टाटा टेक्नोलॉजीज ने तेलंगाना सरकार के साथ एक Memorandum Of Understanding ( MOU ) पर भी हस्ताक्षर किये हैं । इस MOU के अंतर्गत कंपनी तेलंगाना में 65 प्रशिक्षण केंद्र ( Technical Skill Training Centre ) की स्थापना करने जा रही है ।
कंपनी ने नई तकनीक ( New Technology ) में भी निवेश करने का मन बनाया है । कंपनी Cloud Native Application Protection Platform ( CNAPP ) में निवेश करने की योजना है ।
टाटा टेक्नोलॉजीज जिस तरह से अपने को नई तकनीक और आधुनिक युग के साथ तालमेल बनाकर योजनाएं बना रही है । अगर सब कुछ सही रहा तो कंपनी की ग्रोथ की संभानाएं बहुत बढ़ जाती हैं ।
क्या टाटा टेक्नोलॉजीज में निवेश लाभदायक होगा ?
जिस तरह कंपनी अपने को समय के साथ ढाल रही है । आने बाली टेक्नोलॉजी में भविष्य में बहुत Scope है । कंपनी द्वारा ऐसे क्षेत्रों में निवेश किया जा रहा है जिनका भविष्य बहुत उज्जवल है । टाटा टेक्नोलॉजी टाटा ग्रुप की कंपनी है जिस की Brand Value मार्किट में बहुत अच्छी है । इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए हम कह सकते हैं की अगर सब कुछ सही रहा तो टाटा टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस बढ़ सकती है ।
यह भी पढ़ें —
Tata Investment Share Price Target 2025- टाटा के इस शेयर ने मचाई है धूम
परन्तु यहाँ मैं आपको एक चेतावनी भी देना चाहता हूँ । अगर आप इन्ही सब चीज़ों को ध्यान में रखकर इस कंपनी में निवेश करते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं ।
कंपनी का प्रदर्शन इन बातों के अतिरिक्त और भी बहुत सी बातों पर निर्भर करता है । कम्पनी के ऊपर कर्ज कितना है । कंपनी के कोई कोर्ट में किसी तरह का केस तो नहीं चल रहा । कंपनी किसी विवाद में नहीं फांसी हुई । कंपनी का पिछले चार – पांच साल का प्रदर्शन कैसा है । कहीं कंपनी लगातार घाटे में तो नहीं है ।
निवेश करने से पहले इन तथ्यों पर विचार , रिसर्च और एनालिसिस भी जरुरी है । तभी जा कर इस कंपनी जा किसी भी कंपनी में निवेश का मन बनायें ।
निष्कर्ष — टाटा टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस लेख में हमारा उद्देश्य था आपको टाटा टेक्नोलॉजीज के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी देना । आपको बताना की कंपनी कहाँ और किस क्षेत्र में कार्यरत है । कंपनी क्या काम करती है । ताकि आप फैसला कर पाएं की आपका निवेश लाभदायक रहेगा या घाटे में ।
Disclaimer : यह लेख पूर्ण रूप से जानकारी के लिए था । किसी को भी निवेश के प्रोत्साहित करना बिलकुल भी नहीं था । किसी भी कंपनी या Stock में निवेश का फैसला पूर्णतया आपका है । geniousguide.com किसी भी तरह के निवेश के लिए जिम्मेदार नहीं होगा । धन्यबाद !