Categories
Share Market

क्या वेदांता के शेयर में खरीदारी करना रहेगा फायदे का सौदा ?

वेदांता एक नामी गिरामी कंपनी है । यह तथ्य वेदांत शेयर न्यूज़ आर्टिकल पढ़ने के बाद आप भी जान जायेंगे । पिछले कुछ समय से वेदांता ने अपने को अग्रणी प्राकृतिक संसाधन ( Natural Resourses ) तथा प्रद्योगिकी ( Technology ) के क्षेत्र में स्थापित किया है । इस कंपनी ने अपने कारोवार से भारतीय अर्थव्यवस्था को तो मजबूत किया है , साथ में हजारों नौकरियां पैदा कर बहुत से भारतियों के जीवन को भी सुदृढ़ बनाया है ।

वेदांता भारतीय बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी है । इस कंपनी की स्थापना 1982 में डी पी अग्रवाल  ( D. P. Aggarwal ) ने मुंबई में की । शुरू में इस कंपनी का नाम  Sterlite Industries India Limited था । 1990 में  सेसा गोवा ( Sesa Goa ) नाम की एक पुर्तगाली कंपनी जिसकी गोवा में बहुत सी खदाने थीं , उसको खरीद लिया ।

बाद में इसका नाम बदलकर वेदांता लिमिटेड ( Vedanta Limited ) कर दिया गया । अपने इस लेख वेदांत शेयर न्यूज़ में आपको कंपनी से संवंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास किया जायेगा । आप इस पढ़कर फैसला कर सकते हैं की आपको इस कंपनी के साथ निवेशक या किसी अन्य भूमिका में जुड़ना चाहते हैं या नहीं ।

वेदांता लिमिटेड  कंपनी  प्रोफाइल ( संक्षेप में ) :

 

Company Type Public
Industry Mining, Oil and Gas, Electrical Utility
Predecessor Company Sesa Goa
Founded Year 1979
Headquarter Mumbai ( India )
Key People Anil Aggarwal ( Non- Executive Chairman) Sunil Duggal ( CEO )
Revenue ₹150,159 crore (US$19 billion) (2023) pdf
Operating Income ₹20,276 crore (US$2.5 billion) (2023) pdf
Net Income ₹14,506 crore (US$1.8 billion) (2023)pdf
Total Assets ₹196,356 crore (US$25 billion) (2023) pdf
number Of Employees 1,50,000(2022) direct and indirect
Website vedantalimited.com

वेदांत शेयर न्यूज़ ( Vedanta Share News ) :

 

वेदांता अपने पिछले भाव की तुलना में  5.78 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 01 अप्रैल 2024 को 287.35 रूपए पर बंद हुआ है । वेदांता ने इस वर्ष  5.07% का और पिछले कुछ दिनों में का 1.49% का  Return  दिया है ।

अगर वेदांता के PE Ratio की बात करें तो बह 8.50 है । जबकि सेक्टर PE Ratio 15.60 है । संवंधित सेक्टर से pe ratio कम होना किसी भी कंपनी के लिए एक शुभ संकेत है ।

वेदांता कंपनी ने अपनी पिछली तिमाही ( Last Quarter ) में भी अच्छा प्रॉफिट लिया है । पिछली तिमाही में कंपनी ने 2013.00 करोड़ का शुद्ध लाभ पाया है ।

यह भी पढ़ें :         शेयर मार्किट कैसे और कहाँ से सीखें 

 

कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग्स ( Vedanta Promotres Holdings) :

 

वर्तमान में वेदांता कंपनी के पास 63.71 % प्रमोटर्स होल्डिंग है । कंपनी के पास 36.22 % के करीब Public Holdings है ।2023 में  कंपनी के पास म्यूच्यूअल फंड होल्डिंग 9.77 % थी । कंपनी में FII की भागीदारी 7.74 है । इन सभी पैरामीटर्स से कंपनी की ग्रोथ  और कंपनी पर लोगों के विश्वास का पता चलता है ।

वेदांता शेयर प्राइस रेंज :

आज का निचला स्तर                            आज का उच्तम स्तर                         52 सप्ताह निम्नतम                         52 सप्ताह उच्तम

आज का निचला स्तर आज का उच्तम स्तर 52 सप्ताह निम्नतम 52 सप्ताह उच्तम
273.40 288.00 207.85 301.00

Note : ध्यान रहे उपरोक्त लेखा – जोखा अप्रैल 1, 2024 का है ।

वेदांता शेयर विश्लेषण ( Vedanta Stock Analysis ) :

1 Week 1.49%
3 Months 5.47%
6 Month 30.38%
YTD 5.07%
1 Year -3.58%

क्या वेदांत खरीदने लायक है ?

 

वेदांता  का PE Ratio 8.50 है । वेदांता कंपनी जिस सेक्टर की कंपनी है उस सेक्टर का  PE Ratio 15.52 है । इसका मतलब यह हुआ की pe Ratio के हिसाब से वेदांता निवेश के लिए सही विकल्प है । ऐसे 12 विश्लेषक थे जिन्होंने वेदांता का विश्लेषण  शुरू किया । उनमे से 4 विश्लेषक ऐसे थे जिन्होंने इसको खरीदने के लिए बढ़िया अथवा मजबूत रेटिंग दी । 2 विश्लेषक ऐसे थे जिन्होंने इसको खरीदने के लिहाज से साधारण रेटिंग दी । उनमे एक विश्लेषक ने वेदांता के शेयर्स को बेचने की रेटिंग दी ।

प्रिये दोस्तों इस आर्टिकल वेदांत शेयर न्यूज़ में आपको वेदांता के सन्दर्भ में कुछ जरुरी जानकारी देने का प्रयास किया है । उम्मीद है आपको मेरा यह प्रयास पसंद आएगा । मेरा उद्देश्य इस company में आपको निवेश के लिए उत्साहित करना हरगिज नहीं है । निवेश करना या न करना आपके विवेक पर निर्भर है । धन्यवाद ! 

Exit mobile version