क्या वेदांता के शेयर में खरीदारी करना रहेगा फायदे का सौदा ?

वेदांता एक नामी गिरामी कंपनी है । यह तथ्य वेदांत शेयर न्यूज़ आर्टिकल पढ़ने के बाद आप भी जान जायेंगे । पिछले कुछ समय से वेदांता ने अपने को अग्रणी प्राकृतिक संसाधन ( Natural Resourses ) तथा प्रद्योगिकी ( Technology ) के क्षेत्र में स्थापित किया है । इस कंपनी ने अपने कारोवार से भारतीय अर्थव्यवस्था को तो मजबूत किया है , साथ में हजारों नौकरियां पैदा कर बहुत से भारतियों के जीवन को भी सुदृढ़ बनाया है ।

वेदांत शेयर न्यूज़

वेदांता भारतीय बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी है । इस कंपनी की स्थापना 1982 में डी पी अग्रवाल  ( D. P. Aggarwal ) ने मुंबई में की । शुरू में इस कंपनी का नाम  Sterlite Industries India Limited था । 1990 में  सेसा गोवा ( Sesa Goa ) नाम की एक पुर्तगाली कंपनी जिसकी गोवा में बहुत सी खदाने थीं , उसको खरीद लिया ।

बाद में इसका नाम बदलकर वेदांता लिमिटेड ( Vedanta Limited ) कर दिया गया । अपने इस लेख वेदांत शेयर न्यूज़ में आपको कंपनी से संवंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास किया जायेगा । आप इस पढ़कर फैसला कर सकते हैं की आपको इस कंपनी के साथ निवेशक या किसी अन्य भूमिका में जुड़ना चाहते हैं या नहीं ।

वेदांता लिमिटेड  कंपनी  प्रोफाइल ( संक्षेप में ) :

 

Company TypePublic
IndustryMining, Oil and Gas, Electrical Utility
Predecessor CompanySesa Goa
Founded Year1979
HeadquarterMumbai ( India )
Key PeopleAnil Aggarwal ( Non- Executive Chairman) Sunil Duggal ( CEO )
Revenue₹150,159 crore (US$19 billion) (2023) pdf
Operating Income₹20,276 crore (US$2.5 billion) (2023) pdf
Net Income₹14,506 crore (US$1.8 billion) (2023)pdf
Total Assets₹196,356 crore (US$25 billion) (2023) pdf
number Of Employees1,50,000(2022) direct and indirect
Websitevedantalimited.com

वेदांत शेयर न्यूज़ ( Vedanta Share News ) :

 

वेदांता अपने पिछले भाव की तुलना में  5.78 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 01 अप्रैल 2024 को 287.35 रूपए पर बंद हुआ है । वेदांता ने इस वर्ष  5.07% का और पिछले कुछ दिनों में का 1.49% का  Return  दिया है ।

अगर वेदांता के PE Ratio की बात करें तो बह 8.50 है । जबकि सेक्टर PE Ratio 15.60 है । संवंधित सेक्टर से pe ratio कम होना किसी भी कंपनी के लिए एक शुभ संकेत है ।

वेदांता कंपनी ने अपनी पिछली तिमाही ( Last Quarter ) में भी अच्छा प्रॉफिट लिया है । पिछली तिमाही में कंपनी ने 2013.00 करोड़ का शुद्ध लाभ पाया है ।

यह भी पढ़ें :         शेयर मार्किट कैसे और कहाँ से सीखें 

 

कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग्स ( Vedanta Promotres Holdings) :

 

वर्तमान में वेदांता कंपनी के पास 63.71 % प्रमोटर्स होल्डिंग है । कंपनी के पास 36.22 % के करीब Public Holdings है ।2023 में  कंपनी के पास म्यूच्यूअल फंड होल्डिंग 9.77 % थी । कंपनी में FII की भागीदारी 7.74 है । इन सभी पैरामीटर्स से कंपनी की ग्रोथ  और कंपनी पर लोगों के विश्वास का पता चलता है ।

वेदांता शेयर प्राइस रेंज :

आज का निचला स्तर                            आज का उच्तम स्तर                         52 सप्ताह निम्नतम                         52 सप्ताह उच्तम

आज का निचला स्तरआज का उच्तम स्तर52 सप्ताह निम्नतम52 सप्ताह उच्तम
273.40288.00207.85301.00

Note : ध्यान रहे उपरोक्त लेखा – जोखा अप्रैल 1, 2024 का है ।

वेदांता शेयर विश्लेषण ( Vedanta Stock Analysis ) :

1 Week1.49%
3 Months5.47%
6 Month30.38%
YTD5.07%
1 Year-3.58%

क्या वेदांत खरीदने लायक है ?

 

वेदांता  का PE Ratio 8.50 है । वेदांता कंपनी जिस सेक्टर की कंपनी है उस सेक्टर का  PE Ratio 15.52 है । इसका मतलब यह हुआ की pe Ratio के हिसाब से वेदांता निवेश के लिए सही विकल्प है । ऐसे 12 विश्लेषक थे जिन्होंने वेदांता का विश्लेषण  शुरू किया । उनमे से 4 विश्लेषक ऐसे थे जिन्होंने इसको खरीदने के लिए बढ़िया अथवा मजबूत रेटिंग दी । 2 विश्लेषक ऐसे थे जिन्होंने इसको खरीदने के लिहाज से साधारण रेटिंग दी । उनमे एक विश्लेषक ने वेदांता के शेयर्स को बेचने की रेटिंग दी ।

प्रिये दोस्तों इस आर्टिकल वेदांत शेयर न्यूज़ में आपको वेदांता के सन्दर्भ में कुछ जरुरी जानकारी देने का प्रयास किया है । उम्मीद है आपको मेरा यह प्रयास पसंद आएगा । मेरा उद्देश्य इस company में आपको निवेश के लिए उत्साहित करना हरगिज नहीं है । निवेश करना या न करना आपके विवेक पर निर्भर है । धन्यवाद ! 

Author Profile

Written by Dinesh Pathak

Dinesh Pathak is a passionate financial writer with a deep interest in business trends, investment strategies, and smart money management. With a knack for simplifying complex topics, he aims to help readers make informed decisions in finance, banking, and entrepreneurship.